इंदौर में स्थित है उल्टे हनुमान का मंदिर सिर के बल उल्टे खड़े हैं बजरंग बली दर्शन के लिए देशभर से आते हैं भक्त उल्टे हनुमान को लेकर पौराणिक कथा भगवान राम और रावण के युद्ध से जुड़ा इतिहास श्री राम की सेना में शामिल हुआ था अहिरावण युद्ध के वक्त रुप बदलकर सेना में हुआ था शामिल अहिरावण ने किया था श्रीराम-लक्ष्मण जी को मूर्छित मायावी शक्ति से मूर्छित कर ले गया था पाताल लोक अहिरावण की खोज में पाताल लोक पहुंचे हनुमान जी बजरंग बली ने किया था अहिरावण का वध इस मंदिर के स्थान से ही पाताल लोक गए थे हनुमान जी पाताल लोक जाते समय बजरंग बली का... पैर आकाश की और सिर धरती की ओर था... इसी वजह से यहां विराजित है उल्टे स्वरुप की प्रतिमा