स्टेशन पर गाने वाली को मिला बॉलीवुड में काम

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर पिछले दिनों रानू मंडल नाम की महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह लता मंगेशकर का एक फेमस गाना एक प्यार का नगमा है गाना गाते हुए नजर आ रही थीं। रानू का बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर वीडियो एक यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई। उनकी सिंगिग की तारीफ होने के बाद उन्हें अपना पहला सिंगिंग प्रोजेक्ट मिल गया है। हिमेश ने जब रानू का सिंगिंग वीडियो देखा तो वह उनके कायल हो गए। अब उन्होंने रानू से अपनी अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए एक गाना रिकॉर्ड करवा लिया है। हिमेश ने रिकॉर्डिंग का एक वीडियो भी इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में रानू  तेरी मेरी कहानी गाने को रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं और हिमेश उन्हें चियर करते दिख रहे हैं।

 

Recommended