man death in police custody in farrukhabad फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मेरापुर थाने में युवक को गायब करने के शक में हिरासत में लिए गए आरोपी की पुलिस की मौजूदगी में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा दिया है। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम हॉउस में पुलिस के खिलाफ भड़ास निकाली और कहा कि पोस्टमॉर्टम तब तक नहीं कराएंगे जब तक जिलाधिकारी नहीं आ जाते। वहीं परिजनों ने मेरापुर थाने के बाहर जाम लगाने का प्रयास किया।
मामला फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर का है। अवनीश उर्फ़ कल्लू (30) बीते 19 अप्रैल 2018 को गुजरात से घर आते समय गायब हो गया था। जिसके बाद अवनीश के भाई लोकेश ने विजेंद्र पुत्र हरीसिंह निवासी नया गांव एटा व कमलेश निवासी गणेशपुर के खिलाफ तहरीर दी। अवनीश गुजरात में अपने साडू विजेंद्र व कमलेश के साथ गुजरात में नौकरी करता था। पुलिस ने लगभग तीन दिन पूर्व विजेंद्र को उठा लिया था। पुलिस उसे थाने की जीप से फतेहगढ़ लिये जा रहा था। साथ में अचरा चौकी इंचार्ज शीलेश गौतम भी थे।