खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से मां बेटे झुलसे
  • 4 years ago
खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई । सिलेंडर की धधकती आग से खाना बना रही मां और पास में खेल रहा बेटा झुलस कर घायल हो गया। महिला के चीखने चिल्लाने का शोर सुनकर आसपास के मोहल्ले वासियों ने मौके पर पहुंचकर पानी फेंककर और सिलेंडर पर मोटा कपड़ा पटक कर आग पर काबू पाया । लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता सिलेंडर की आग से घर में रखा घर गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया । हाल ही में ताजी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी वरधा की स्थानीय कस्बा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बिरधा निवासी हरिराम पिता अधार कुशवाहा के घर मे सुबह-सुबह उसकी पत्नी क्रांति कुशवाहा गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी । तभी अचानक खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगती थी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आ जाने से उसकी पत्नी और पास में खेल रहा बेटा झुलस गए । इतना ही नहीं थोड़ी ही देर में आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की पूरी आप घर में फैल गई और उसकी चपेट में आने से घर में रखा हुआ घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
इस घटना के बारे में महिला और उसके पति ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी क्रांति कुशवाहा उम्र 29 वर्ष गैस पर खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर ने आग लग गई। जब तक वह गैस बंद करती उससे पहले ही आग ने उग्र रूप धारण कर और घर मे पैसों के साथ कीमती सामान जल कर राख हो गया। आग को बुझाते समय क्रांति औऱ उनका 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुशवाहा झुलस गया। दोनों ही मां बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है घर गृहस्ती का सामान जलने से परिवार पर एक बार फिर पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
Recommended