पति के बगल में गिरी बीवी को टैंकर कुचलता निकल गया, दर्दनाक मंजर

  • 6 years ago
Wife died after tanker crushed her in Sultanpur, husband injured

सुल्तानपुर। रिश्तेदारी से घर लौटते वक्त बाइक सवार दंपति को इंडिका कार ने टक्कर मार दिया जब तक दोनों कुछ समझते तब तक विपरीत दिशा से आए टैंकर ने पत्नी को कुचल दिया। पत्नी ने दर्द से तड़प रहे पति के बगल में ही दम तोड़ दिया।

लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस के पास ये घटना हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अम्बेडकर नगर जिले के बेवाना थाना अंतर्गत नगवां गांव निवासी कमला प्रसाद गुप्ता पत्नी शीलम गुप्ता (30) को बाइक से लेकर अपनी बुआ के घर पाण्डेय बाबा आया था। यहां से घर लौटते हुए कादीपुर पावर हाउस तिराहे के पास सामने से आ रही हाई स्पीड इण्डिका कार साइड मारकर निकल गई। दोनों को गम्भीर चोटें आई थी और अभी वो बचाव करते कि तभी पीछे से आ रहा टैंकर शीलम गुप्ता को कुचलता हुआ पार हो गया जिसमें शीलम का सर बिखर गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घायल पति को सीएचसी कादीपुर में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल सुल्तानपुर रेफर कर दिया है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दोनों गाड़ियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।