Pitru Paksha 2022:पितृपक्ष में इन रूपों में घर आते हैं पितर,इन्हें कभी खाली हाथ न लौटाएं*Religious
  • 2 years ago
पितृ पक्ष 10 सितंबर 2022 से शुरू होने वाले हैं. इस दौरान पूर्वजों को याद कर अनुष्ठान, तर्पण और दान का विशेष महत्व है. पितृ लोक चंद्रमा के उर्ध्वभाग में माना जाता है. मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में पितर धरती पर आते हैं. शास्त्रों के अनुसार पितरों का स्थान प्रकृति से जुड़ी कई चीजों में बताया गया है. पितृ पक्ष में मनुष्य से लेकर पक्षी तक, कई रूपों में पितर आपके द्वार पर आ सकते हैं, हम उन्हें पहचान नहीं पाते. आइए जानते हैं पिृत पक्ष में पितर किन-किन रूपों में आपके घर आते हैं. कहते हैं कि इन्हें कभी खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए वरना पूर्वज नाराज हो जाते हैं और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है

Pitru Paksha is going to start from 10th September 2022. During this, rituals, tarpan and donation have special significance by remembering the ancestors. Pitru Lok is considered to be in the upper part of the Moon. It is believed that ancestors come to the earth during Shradh Paksha. According to the scriptures, the place of ancestors has been told in many things related to nature. In Pitru Paksha, from humans to birds, ancestors can come to your door in many forms, we do not recognize them. Let us know in what forms the ancestors come to your house in the Pitru Paksha. It is said that they should never be returned empty handed or else the ancestors get angry and have to face many problems.

#PitruPaksha2022
Recommended