Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/1/2022
देसी घी और हींग खाने का स्वाद बढ़ाने में काफी असरदार हो सकती है. यह पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद होती है। वहीं, घी की बात कि जाए तो यह आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है। साथ ही इसके सेवन से शरीर को गर्म रखा जा सकता है, जो सर्दी-जुकाम की समस्याओं को दूर कर सकता है। गाजियाबाद स्वर्ण जयंती के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी का कहना है कि हींग और घी का लेप स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों को कम कर सकता है। खासतौर पर इससे शरीर के तापमान को कम कर सकते हैं। यह सिरदर्द, आंखों में सूजन और पेट संबंधी परेशानियों को कम कर सकता है। इसके अलावा हींग और घी का लेप कई अन्य समस्याओं को दूर कर सकता है।

#HingBenefits #HingorDesiGheeBenefits #GheeBenefits

Recommended