Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि अष्टमी 2022 के दिन ये व्रती महिलाएं करें पारण | Boldsky
  • 2 years ago
Chaitra Navratri 2022 Ashtami date and auspicious time This time Ashtami date is on 09 April. According to the Panchang, Ashtami date is starting from 11.05 pm on the night of 08 April. Also, it will end on the late night of April 09 at 1:23 pm. After this Navami Tithi will start.on the day of Maha Ashtami, fasting is done for the sake of Goddess Durga's Mahagauri. But in the discussion on page-67 of the fourth part of the History of Dharmashastra, it is also mentioned that the son-in-law does not fast on this day. At the same time, he breaks the fast on Ashtami by not passing the Navami Tithi.

चैत्र नवरात्रि 2022 अष्टमी तिथि एवं शुभ मुहूर्त इस बार अष्टमी तिथि 09 अप्रैल को है। पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 08 अप्रैल की रात 11 बजकर 05 मिनट से शुरू हो रही है। साथ ही इसका समापन 09 अप्रैल की देर रात 1 बजकर 23 मिनट पर होगा। इसके बाद नवमी तिथि का प्रारंभ हो जाएगा।महाअष्टमी के दिन देवी दुर्गा के महागौरी के निमित्त उपवास किया जाता है। लेकिन धर्मशास्त्र का इतिहास चतुर्थ भाग के पृष्ठ- 67 पर चर्चा में ये उल्लेख भी मिलता है कि पुत्रवान व्रती इस दिन उपवास नहीं करते। साथ ही वह नवमी तिथि को पारण न करके अष्टमी को ही व्रत का पारण कर लेते हैं। वीडियो में जानें चैत्र नवरात्रि 2022 ये व्रती महिलाएं अष्टमी के दिन ही करें पारण...

#ChaitraNavratri2022
Recommended