Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि महत्व | Chaitra Navratri Ashtami Mahatva | Boldsky
  • 3 years ago
अष्टमी तिथि पर अनेक प्रकार के मंत्रो और विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। इस दिन मां दुर्गा से सुख, समृद्धि, यश, कीर्ति, विजय, आरोग्यता की कामना करनी चाहिए। मां दुर्गा का पूजन अष्टमी व नवमी को करने से कष्ट और हर तरह के दुःख मिट जाते हैं और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती। यह तिथि परम कल्याणकारी, पवित्र, सुख को देने वाली और धर्म की वृद्धि करने वाली है।

#ChaitraNavratri2021 #AshtamiMahatva
Recommended