Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि अष्टमी महत्व। Ashtami Importance।Navratri Ashtami Importance।
  • 3 years ago
The nine-day Chaitra Navratri festival is celebrated with great enthusiasm across the world. During this, nine forms of Goddess Durga are worshiped. This festival starts from Pratipada of Chaitra Shukla and ends on Navami Tithi. However, many people end the Chaitra Navratri with Parana on the Dashami date of Chaitra Shukla Paksha. During Parana, the fast is opened by ending the 9-day Chaitra Navratri Puja, by performing Shodashopachara Puja of Goddess Durga on the next day i.e. Dashami Tithi, immersing them according to the law. In the year 2021, Ashtami Tithi is falling on April 20, Tuesday and Navami Tithi on April 21, Wednesday. While the Dashami date of Navratri Parana will fall on 22 April, Thursday.

नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि पर्व, दुनियाभर में खूब उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है. यह पर्व चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा से आरंभ होकर, नवमी तिथि को समाप्त होता है. हालांकि कई लोग चैत्र नवरात्रि की समाप्ति चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पारणा के साथ करते हैं. पारणा के दौरान, 9 दिनों तक चलने वाली चैत्र नवरात्रि पूजा की समाप्ति कर, अगले दिन यानी दशमी तिथि को देवी दुर्गा की षोडशोपचार पूजा करके, उनका विधि-विधान अनुसार विसर्जन कर व्रत खोला जाता है. वर्ष 2021 में अष्टमी तिथि 20 अप्रैल, मंगलवार के दिन और नवमी तिथि 21 अप्रैल, बुधवार के दिन पड़ रही है. जबकि नवरात्रि पारणा की दशमी तिथि 22 अप्रैल, गुरुवार को पड़ेगी.

#ChaitraNavratri2021 #AshtamiImportance
Recommended