Sakat Chauth 2022: सकट चौथ के दिन जरूर करें इस 1 चीज का दान | Boldsky
  • 2 years ago
Sakat Chauth 2021 Names: सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat 2022) माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (Magh Month Chaturthi) के दिन रखा जाता है. इस साल सकट चौथ 21 जनवरी (Sakat Chauth 21st January) के दिन मनाई जाएगी. इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा (Ganesh Ji Vrat) और व्रत आदि किया जाता है. कहते हैं कि सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat) रखने से संतान और परिवार सुरक्षित रहता है. इतना ही नहीं, सकट चौथ के व्रत से जीवन में आ रही सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. विघ्नहर्ता गणेश जी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में किसी कार्य में कोई बाधा नहीं आती और सुख-समृद्धि का वास होता है. देश के अलग-अलग हिस्सों या राज्यों में सकट चौथ को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. लेकिन इनका एक ही उद्देश्य है. भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करना. वीडियो में जानें सकट चौथ के दिन क्या दान करना चाहिए ?

Sakat Chauth 2021 Names: Sakat Chauth Vrat 2022 is observed on the day of Chaturthi of Krishna Paksha of Magh month. This year Sakat Chauth will be celebrated on 21st January. On this day Lord Ganesha is worshiped (Ganesh Ji Vrat) and fasting etc. is done. It is said that keeping the fast of Sakat Chauth keeps children and family safe. Not only this, fasting on Sakat Chauth gets rid of all the problems coming in life. By the grace of Vighnaharta Ganesh ji, there is no obstacle in any work in the life of a person and happiness and prosperity resides. Sakat Chauth is known by different names in different parts of the country or states. But they have only one purpose. Worshiping Lord Ganesha. Watch Video and Know Sakat Chauth Ke Din Kya Daan Karna Chahiye ?

#SakatChauth2022
Recommended