ये तीन एक्सरसाइज़ (Exercise) करें, और कुछ ही दिन में पाए फ्लैट टमी, ग्लाइंग स्किन

  • 3 years ago
फिटनेस और मसल्स (Muscles) के लिए तो जेट्स एक्सर्साइज (Jet exercise) की ही जाती है. लेकिन, अब आप ये तीन खास एक्सर्साइज़ (exercise) अपनी स्किन का ग्लो बढ़ाने, इसे जवां रखने और अर्ली एजिंग इफेक्ट्स से बचने के लिए भी जरूर करें. ये तीन एक्सर्साइज तीन खास फायदे पहुंचाती है. जैसे कि बालों को घना बनाने में मददगार साबित होती है, पेट को स्लिम और फिट रखती हैं साथ ही स्किन का ग्लो भी तेजी से बढ़ाती हैं. तो इन प्रॉबल्म्स को दूर करने वाली वो 3 खास एक्सरसाइज़ डेडलिफ्ट्स (Deadlift), स्क्वाट्स (squads) और चेस्ट प्रेस (chest press) है. 
 

Recommended