Tokyo 2020: Mirabai Chanu headlines Day 1 with silver, shooters disappoint | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India's first medal of Tokyo 2020 came through weightlifter Mirabai Chanu who lifted 202 kg combined (87 kg in snatchand 115 kg in clean and jerk). Chanu bagged a silver for her effort.Chanu won India's first medal at the Tokyo Olympics with her historic performance. Her best in Snatch is 87kg and in Clean & Jerk115 kg. After lifting 115 kg in her second clean and jerkattempt, Chanu went for 117 kg but failed.

मीराबाई चानू ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 49 किलोग्राम भार वर्ग में हासिल की। वेटलिफ्टिंग में दो तरह की प्रतियोगिताएं होती है जिसमें स्नैच और क्लीन एंड जर्क देखने को मिलता है। मीराबाई ने स्नैच में 84 किलोग्राम व 87 किलोग्राम वजन उठाया और फिर क्लीन एंड जर्क में 110 किलोग्राम और 115 किलोग्राम वजन उठाया। दोनों ही श्रेणियों में उठाए गए उच्चतम वजन के आधार पर उनके कुल अंक 202 बने जिन्होंने मीराबाई को सिल्वर मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की, मीराबाई चानू ने 21 साल बाद भारत को वेटलिफ्टिंग में पदक दिलाया है, इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 में सिडनी ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया था।

#TokyoOlympics #MirabaiChanu #SilverMedal

Recommended