Tokyo olympics: Mirabai Chanu may get a medal on the second day of the games | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The 32nd edition of the Olympics, which is considered to be the Grand Kumbh of the Games, is going to start in Tokyo, the capital of Japan from July 23, a team of 126 players is going to leave from India in this year's Olympics, 339 medal events will be held at 42 venues in a record 33 sports, before the start of the Olympics, we are bringing to you the success stories of the players from whom India has high hopes in the Olympics, India's weightlifter Mirabai Chanu to Tokyo Olympics I have high hopes for medals.

खेलों का महाकुंभ माने जाने वाले ओलंपिक के 32वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाला है, इस साल होने वाले ओलपिंक में भारत से 126 खिलाड़ियों का दल रवाना होने वाला है, 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीतते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, लेकिन वर्ष 2016 में रियो डि जेनेरियो में भारतीय दल सिर्फ दो पदक ही हासिल कर पाया। अब टोक्यो में भारतीय दल से काफी उम्मीदें हैं। रिकॉर्ड 33 खेलों में 42 स्थानों पर 339 मेडल इवेंट आयोजित किए जाएंगे, ओलंपिक शुरू होने से पहले हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की सफलता की कहानी आप तक ला रहे हैं जिनसे ओलंपिक में भारत को काफी उम्मीदें है, भारत को वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से टोक्यो ओलंपिक में पदक की बहुत उम्मीदें हैं।

#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia
Recommended