Tokyo olympics: Mirabai Chanu family celebrations after winning silver medal | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India's first medal of Tokyo 2020 came through weightlifter Mirabai Chanu who lifted 202 kg combined 87 kg in and 115 kg in clean and. Chanu bagged a silver for her effort. Her best in is 87kg and in Clean & 115 kg. After lifting 115 kg in her second clean and attempt, Chanu went for 117 kg but failed. In this video we will tell you about the biography of Mirabai Chanu and know how she won India a medal in Olympics.As soon as Mirabai Chanu won the silver medal, the atmosphere of celebration has started at her house as well.

भारत की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन देश को मेडल दिला कर इतिहास रच दिया है। वह भारत की ऐसी पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दौरान सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी सिडनी ओलंपिक में इस इवेंट में कांस्य पदक ला चुकी हैं, मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतते ही उनके घर पर भी जश्न का माहौल शुरू हो गया है। इम्फाल में मीराबाई का घर है। शनिवार को जब से उनका मुकाबला शुरू हुआ, तभी से लोग मीराबाई के घर पर टीवी के सामने नजरें टिका कर बैठ गए और जैसे-जैसे मुकाबले में रोमांच बढ़ा तो घर में मौजूद लोगों की भी दिल के धड़कन बढ़ने लगी। मीराबाई के भाई का कहना है कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उनकी बहन ने हिंदुस्तान को मेडल दिलाया है।

#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia
Recommended