फेस स्क्रब करने का तरीका जानना जरूरी, वर्ना पड़ जाएगी झुर्रियां | Boldsky

  • 3 years ago
To remove the dead skin of the face, where some girls go to the parlor to get facial, cleanup, while some begin to experiment at home. Although scrubbing at home is not bad, but you should also know the right way to do it. Because wrongly, your skin can also get damaged. Today we will tell you that if you are scrubbing at home, then what is important to keep in mind.People apply any products or scrubs on their skin which is not right. Scrub or any product should always be taken according to your skin type. How long do you scrub Scrub at least 2 times a week. Scrubbing more than this makes the skin dry. Also, it can cause rashes, dullness on the skin, redness or other beauty problems. Keep in mind that scrubbing is always done in circulation with light hands and move hands upwards.

चेहरे की डेड स्किन निकालने जहां कुछ लड़कियां पार्लर जाकर फेशियल, क्लीनअप करवाती हैं वहीं कुछ घर पर ही एक्सपेरिमेंट करने लगती है। हालांकि घर पर स्क्रब करना बुरा नहीं है लेकिन आपको इसका सही तरीका भी पता होना चाहिए। क्योंकि गलत तरीके से आपकी स्किन खराब भी हो सकती है। आज हम आपको यही बताएंगे कि अगर आप घर पर स्क्रब कर रही हैं तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। लोग अपनी स्किन पर कोई भी प्रॉडक्ट्स या स्क्रब लगा लेते हैं जोकि सही नहीं है। स्क्रब या कोई भी प्रॉडक्ट हमेशा अपनी स्किन टाइप के हिसाब से लेना चाहिए। कितनी देर बाद करें स्क्रब हफ्ते में कम से कम 2 बार ही स्क्रब करें। इससे ज्यादा स्क्रब करने से त्वचा ड्राई हो जाती है। साथ ही इससे रैशेज, त्वचा पर डलनेस, रेडनेस या दूसरी ब्यूटी प्रॉब्लम भी हो सकती है। ध्यान रखें कि स्क्रबिंग हमेशा हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में करें और हाथों को ऊपर की समझ मूव करें।

#FaceScrubKarneKaTarika #FaceScrubKarneKeBaadKyaKarnaChahiye

Recommended