इंदौर में कैसे होगा वैक्सिनेशन, वीडियो में जानिए पूरा प्लान

  • 3 years ago
इंदौर: जिले में वैक्सिनेशन प्रोग्राम के नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ तरुण गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन को 2 डिग्री से 8 डिग्री तापमान पर रखा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 आधुनिक फ्रीजर आईएलआर दिए गए हैं। इनमें एक लाख वैक्सीन रखने की क्षमता है। इन्हें जिले के विभिन्न 40 स्वाथ्य केंद्रों में स्थापित कर दिया गया है। डॉ गुप्ता ने बताया कि वैक्सिनेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वैक्सिनेशन इलेक्शन मोड़ में किया जाएगा। किसी को भी दो बार वैक्सीन 28 दिनों के अंतराल से लगाई जाएगी।