इंदौर में 890 कोरोना संक्रमित, CMHO ने संख्या में 11 के फर्क पर दिया स्पष्टीकरण
  • 4 years ago
इंदौर में कोरोना संक्रमितो ंकी संख्या पर सीएमएचओ डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि संख्या में 11 का फर्क आ रहा है, क्योकिं पहले जहां 11 संक्रमितों को इंदौर जिले में गिना गया था, लेकिन वो अन्य जिलों के थे। अधिकारियों से चर्चा कर उन नामों को इंदौर जिले से अलग हटा दिया गया है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 890 हो गई है। वहीं डॉक्टर जड़िया ने जूनी इंदौर के टीआई के निधन पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी, लेकिन बाद में वो कोरोना से स्वस्थ हो चुके थे। वो करीब 18 दिन अस्पताल में रहे। वहीं डॉक्टर जड़िया ने बताया कि अब हॉट्सपॉट के अलावा शहर के अन्य वार्डों में भी सर्वे किया जा रहा है। सैंपल लेने के लिए विशेष गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। अब हमें कम संक्रमित मिल रहे हैं, पिछले 2 दिन में 421 सैंपल्स लिए गए हैं।
Recommended