इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 411, प्रदेश में 731 संक्रमित

  • 4 years ago
इंदौर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 411 हो गई है। कल तक जहां 56 मरीज बढ़े थे,और आंकड़ा 362 पर पहुंच गया था वहीं अब एक नई सूची जारी होने के बाद कुछ गफलत हो रही है सीएमएचओ डॉ प्रवीण जोड़ियां का कहना है कि नई सूची में कुछ नाम ऐसे हैं, जिनकी सूची पहले भी आई थी। 91 नए पॉजिटिव का आंकड़ा सोशल मीडिया में चल रहा है, वह भ्रामक है। स्वास्थ विभाग ने क्वॉरेंटाइन एरिया में 350 सर्वेक्षण टीम उतारी हुई है, जिसने 32,500 लोगों का सर्वेक्षण किया है जिसमे से ढाई सौ से 300 लोग ऐसे मिले, जिनमें सर्दी खांसी और 90 लोगों में सांस की तकलीफ थी। ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। 550 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन और 50 लोगों क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है। डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक 37 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 10 या 12 लोगों की रिपोर्ट आने वाली है, जिन्हें आज या फिर कल डिस्चार्ज कर सकते हैं।वही जो लोग बीते 14 दिन से क्वॉरेंटाइन सेंटर में है उनके भी सैंपल करवा कर उनकी जांच रिपोर्ट आने पर उन्हें भी क्वॉरेंटाइन हाउस से डिस्चार्ज किया जाएगा। मप्र में अब 732 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें एक यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इंदौर 411, भोपाल 164, उज्जैन 27, खरगोन 17, मुरैना 14, बड़वानी 16, होशंगाबाद 15, विदिशा 13, जबलपुर 11, देवास 7, ग्वालियर 6, खंडवा 5, छिंदवाड़ा और रायसेन में 4-4, श्योपुर 3, मंदसौर, सतना, शिवपुरी, धार में 2-2, टीकमगढ़, शाजापुर, बैतूल, सागर, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला।

Recommended