पेट्रोल डीजल और गैस की टंकी के बढ़े दाम, कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर किया सत्याग्रह आंदोलन
  • 3 years ago
प्रदेश में एक बार फिर लोगों को महंगाई की मार से जूझना पड़ रहा है। पेट्रोल डीजल के साथ गैस की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि ने आम लोगों की आर्थिक कमर तोड़ कर रख दी है। आम लोग जहां इस बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की अपील सरकार से कर रहे हैं, वही विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अब सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। आर्थिक राजधानी इंदौर में आज कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार को किसान विरोधी और आमजन की परेशानी बढ़ाने वाला बताया। वहीं शहर में 8 बजे दुकानें बंद करवाए जाने और शराब दुकानें रात 11 बजे तक चालू रहने पर भी सवाल खड़े किए। कांग्रेसियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के साथ गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि ने आम आदमी के घर का बजट गड़बड़ा दिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार को को कुंभकर्ण की संज्ञा देते हुए कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि जल्द ही महंगाई कम नहीं होने पर कॉन्ग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाकर सरकार के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलेगी।
Recommended