राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विश्व विकलांग दिवस पर काली पट्टी बांधकर रेलवेे स्टेशन पर दिया धरना
  • 3 years ago
जिलाधिकारी कार्यालय तक निकालने वाला शान्ति मार्च प्रशासन ने रोका। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी नेऊ आज कानपुर सेन्ट्रल रेलवेे स्टेशन पर विश्व विकलांग दिवस पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया और ट्रेनो में रेलवेे रियायती यात्रा समाप्त करने का विरोध किया गया। रेल मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन निदेशक कानपुर सेन्ट्रल रेलवेे स्टेशन को सौंपा गया। विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद रेलवेे स्टेशन से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति मार्च निकालने का प्रयास किया जिसे जिला प्रशासन ने रोक दिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ने लेकर कार्यवाही का भरोसा दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार विश्व विकलांग दिवस पर पुरानी योजनाओं का ज्ञापन देकर फर्जी बाह बाही लुट रही है। इस सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के नौकरी रोजगार व समाजिक सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया।
Recommended