पेट्रोल-डीज़ल के बढ़े हुए दामों का सपा ने किया विरोध, सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

  • 4 years ago
पेट्रोलियम पदार्थो पर बड़ाई गई बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने और छात्रों की स्कूल फीस माफ कराने को लेकर भरथना समाजबादी पार्टी ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र भरथना तहसीलदार गजराज सिंह को सौपकर उक्त ज्ञापन को महामहिम तक पहुचाने का अनुरोध किया है। इससे पूर्व समाजबादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री के आह्वान पर भरथना सपा के नगर अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा के नेतत्व में पार्टी संगठन के पदाधिकारियों ने भरथना बजाजा लाइन चौराहे पर एकत्रित होकर भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाते हुये भरथना तहसील मुख्यालय तक सड़क पर पैदल मार्च किया। और प्रदर्शन करते हुए भरथना उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत के कार्यालय पहुँचे जहाँ ग्राउंड में कुछ देर बैठ कर धरना दिया। धरना प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को सम्बोधित एक ज्ञापन भरथना तहसीलदार गजराज सिंह को सौप कर कार्यवाही की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने बालो में सपा नगर अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा,महासचिव वेदप्रकाश मयंक,ब्लॉक अध्यक्ष श्रीनवेश यादव, जिलासचिव दलवीर सिंह अंशुल यादव,संजय यादव,ब्रजनंदन वर्मा,अमन सप्रा,कैप्टन रछपाल सिंह,राजकुमार भारती, सुरपाल सिंह, असित यादव, बब्लू यादव, पप्पन पोरबाल, भोला सिंह चक, रमेश कथेरिया, लाली पोरवाल, मोहम्मद लारा, गौरव यादव, ऋतुराज सिंह, सभासद रवि यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Recommended