जल्द ही डीजल-पेट्रोल के दामों में होगी कमी: केशव प्रसाद मौर्य

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणाधीन सर्किट हाउस व सायरा रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन सर्किट हाउस ओवर ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में बढ़ रहे डीजल व पेट्रोल के दाम से सरकार भी चिंतित है। हालांकि उन्होंने सफाई दिया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दामों के चलते ऐसी स्थिति हुई है। डीजल व पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होंगे तो देश में भी सस्ते डीजल व पेट्रोल का लाभ लोगों को होगा। भारत-चीन बॉर्डर पर तनातनी मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की सेना इतनी सक्षम है कि चीन अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर भी भारत देश की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। भारत के साथ पूरा विश्व है, फिर भी अकेला भारत देश चीन और पाकिस्तान को एक साथ युद्ध में हरा सकता है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल शीर्ष छात्र-छात्राओं व उनके विद्यालय तक पक्की सड़क बनवाए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिन टॉपर्स छात्र छात्राओं के घर तक व उनके स्कूल तक पक्की सड़क नहीं है, वहां तक जल्द ही पक्की सड़क का निर्माण होगा।

Recommended