पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • 3 years ago
शाजापुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर दिनेश जैन को सौंपा। ज्ञापन में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करने के उद्देश्य से निवेदन किया गया कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में केंद्र सरकार के कर एवं राज्य सरकारों के कर, उपकार शामिल रहते हैं। इससे इसकी कीमत बहुत बढ़ जाती है। यदि इन कीमतों में कर एवं उपकर को हटाकर अधिकतम जीएसटी भी लगाया जाए तो आम नागरिक के लिए बहुत सस्ते दाम में पेट्रोल-डीजल उपलब्ध हो सकेगा। इसका सीधा असर बढ़ती हुई महंगाई भी कम होगी। साथ ही फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया जाए, जिससे, किसानों को उनकी लागत कीमत मिलने लगे। वर्तमान में उत्पाद और श्रम पर मिलने वाला मूल्य अनुपातिक रूप में अल्प हैं। इसके लिए हस्ताक्षर एवं डिजिटल हस्ताक्षर कार्यक्रम भी आगामी दिवसों में ग्राहक पंचायत द्वारा चलाया जाएगा। इस अवसर पर प्रांतीय सदस्य केशव आचार्य, कालापीपल तहसील अध्यक्ष हरिचरण परमार, शाजापुर तहसील संयोजक प्रदीप कुमार जायसवाल, सदस्य कृष्णकांत पंड्या उपस्थित रहे।

Recommended