डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा पंप ऑपरेटर कब मकैनिक डिप्लोमा धारक तथा सिंचाई नलकूप विभाग के तहत विभिन्न स्थलों पर जनपद लखीमपुर खीरी की सीमाओं पर 2 वर्ष तक अपरेंटिस कर सके अपेंटिस समय अवधि का मानदेय प्रार्थना होने पर प्रार्थी गणों ने डीएम शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा प्रार्थी नरेंद्र कुमार शुक्ला मोहम्मद नबी अनवर खान नितिन कुमार रस्तोगी मोहम्मद कलीम खान अमित कुमार व अन्य लोगों का कहना है कि पूरे जनपद में कार्यकर्ताओं की संख्या 180 है कुल जनपद में नलकूपों की संख्या लगभग 600 है नलकूप चालक 8या 9 नलकूपों का संचालन कर रहा है जिससे सभी नलकूप संचालित नहीं हो पाते फलस्वरूप दर्शकों को बांध आती है वही सफर शुरू प्राची गणों का कहना है की अपरेंटिस का समय पूर्ण खो जाने के बाद प्रार्थी लोग बेरोजगार हो गए हैं प्राची करो का कहना है कि अगर उनको वरीयता क्रम से स्थाई व अस्थाई क्रम में अगर नियुक्त दे दी जाती है तो जहां तो प्रार्थी गणों की बेरोजगारी शांत हो जाएगी और वहीं दूसरी तरफ जिले के नलकूप विभाग की सक्रियता बढ़ेगी कृषि को काफी लाभ होगा।

Recommended