BCCI announces MPL as the new official kit sponsor for Team India| Oneindia Sports

  • 3 years ago
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) on Tuesday announced that MPL Sports will now be the new kit sponsor and official merchandise partner for the Indian Cricket Team. MPL Sports is the athleisure wear and sports merchandise brand from e-sports platform Mobile Premier League. BCCI signed a three-year agreement with MPL Sports that starts from November 2020 and goes on till December 2023. MPL Sports’ association with the BCCI begins with the upcoming India’s tour of Australia, 2020-21, which will see Team India sporting the new jerseys.

बीसीसीआई की ओर से बड़ी खबर है. अब टीम इंडिया की जर्सी एमपीएल स्पोर्ट्स तैयार करने वाला है. इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के जरिये दी है. अब एमपीएल स्पोर्ट्स ही टीम इंडिया की जर्सी और डिजाइन तैयार करेगा. जिसका मुजाहिरा आगामी सीरिज में देखने वाले हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी नयी किट में नजर आने वाली है. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस बात की जानकारी मंगलवार को दी है. बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और भारतीय अंडर-19 टीम की जर्सी के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. नई साझेदारी के तहत, एमपीएल स्पोर्ट्स ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 तक तीन साल का समझौता किया है.

#TeamIndia #MPL #BCCI

Recommended