Why Team India players ignored BCCI warning during Holiday after WTC Final?| Oneindia Sports
  • 3 years ago
India's wicketkeeper-batsman Rishabh Pant has tested positive for coronavirus in England, sources told NDTV on Thursday. Pant took a Covid test eight days ago and he is asymptomatic. The wicketkeeper will not travel with the rest of the Indian squad to Durham where the team is set to play a practice match ahead of the five-match Test series against England. Pant, who took his first dose of Covid vaccine on May 13, was recently spotted with his friends at the Wembley Stadium in London during a Euro 2020 match between England and Germany.

क्या BCCI की नहीं चलती है? क्या BCCI की बात Team India के खिलाड़ी नहीं मानते हैं? सवाल उठेंगे और अब तो बहुत उठने वाले हैं. जी हाँ, Rishabh Pant. कोरोना पॉजिटिव आए हैं. Rishabh Pant को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है. लेकिन इस खबर के साथ ही अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं. और सवाल करना भी जायज है. 20 दिनों की छुट्टी दी गयी थी. और हिदायत भी दी गयी थी कि आप छुट्टी भीड़भाड़ वाली जगहों पर न मनाए. कोरोना का खतरा है. उससे बचकर रहें. लेकिन इन छुट्टियों में टीम इंडिया के खिलाड़ी खूब Euro Cup 2020 और Wimbledon का मजा लेते दिखे. मानो पिंजरे से बाहर आने के बाद जैसे चिड़ियाँ खुली हवा में उड़ती है. ठीक वैसे ही खिलाड़ी इधर-उधर जश्न मनाने लगे. Rishabh Pantको कोरोना हुआ है.

#RishabhPant #TeamIndia #Corona
Recommended