Will BCCI cancel 20 days of vacation of Team India Players due to Covid-19?| Oneindia Sports
  • 3 years ago
After losing out on the World Test Championship title, Team India are on their way to London to be out in the open, away from bubble life, for close to 20 days. Their next assignment is a five-Test series against England starting on August 4. A 24-member squad had touched down in the UK on June 3, out of which 15 players stayed at the Hilton at the Ageas Bowl in Southampton until the end of the six-day summit clash. But, according to Insidesports report, BCCI likley to cancel Team India players vacation.

ICC World Test Championship 2021 के फाइनल में मिली हार के बाद भारत के खिलाड़ियों पर BCCI का गुस्सा फूटने वाला है. खबर है कि BCCI सभी खिलाड़ियों की छुट्टियां रद्द करने वाली है. किसी भी खिलाड़ी को छुट्टी नहीं मिलेगी. ऐसा माना जा रहा है. दरअसल, 20 दिनों के लिए सभी खिलाड़ियों को BCCI बायो बबल से आजाद करने वाली है. ताकि परिवार के साथ वक्त बिता सके. आगे अब India का इंग्लैंड दौरा 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है. England के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. और इस बीच लगभग एक महीने से भी ज्यादा का वक्त है. अब Team India को इस समय अवधि में यानी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद 20 दिनों की छुट्टी दी जानी थी, लेकिन लगता है कि इंग्लैंड में बढ़ रहे कोरोना केस की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को मिलने वाली ये छुट्टियां रद की जा सकती है.

#BCCI #TeamIndia #WTCFinal
Recommended