Agriculture Bill 2020: अब मत विभाजन पर बवाल, सरकार ने विपक्ष पर फोड़ा ठीकरा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the Rajya Sabha after the Lok Sabha amidst heavy opposition, two Agriculture Bills have been passed. Bills were passed in Rajya Sabha by voice vote. There has been a lot of uproar in the opposition inside and outside the House about these bills. But even after the passage of the Agricultural Bills from the Rajya Sabha, there is no taking the name of political turmoil on it. Now politics has started in the Rajya Sabha about the passing of the bill by voice vote.

भारी विरोध के बीच लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी दो कृषि विधेयकों को पास करवाया जा चुका है. राज्यसभा में ध्वनि मत से विधेयकों को पारित किया गया. इन बिल को लेकर सदन के अंदर और बाहर विपक्ष का भी काफी हंगामा देखने को मिला है. .लेकिन कृषि विधेयकों के राज्यसभा से पास होने के बाद भी इस पर मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्यसभा में ध्वनि मत से बिल को पास कराए जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.

#Division #RajyaSabha #AgricultureBill2020