Agriculture Bill 2020: Farmers के समर्थन में उतरे सब्जी व्यापारी, किया प्रदर्शन | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The central government's agitation on agriculture bills continues. There is protest from the Parliament to the road. Farmers' organizations in Punjab and Haryana are protesting against these bills. Now vegetable traders have also come out on the road in support of farmers. In Ambala, Haryana, vegetable traders stopped work and protested in the grain market in support of farmers. Vegetable vendors say that the government wants to end Mandi Karan.

केंद्र सरकार के कृषि से जुड़े विधेयकों पर घमासान जारी है. संसद से लेकर सड़क तक विरोध हो रहा है. पंजाब और हरियाणा में किसान संगठन इन विधेयकों के विरोध में धरान प्रदर्शन कर रहे हैं. अब किसानों के समर्थन में सब्जी व्यापारी भी सड़क पर उतर आए हैं. हरियाणा के अंबाला में सब्जी व्यापारियों ने काम बंद कर अनाज मंडी में किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सरकार मंडी करण को खत्म करना चाहती है.

#AgricultureBill2020 #VegetableTradersProtest #PrakshSinghBadal
Recommended