Rajya Sabha | Suspension 8 MPs | Agriculture Bill 2020 | Farmer Protest | Congress | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Chairman Venkaiah Naidu has taken major action against the 8 MPs who created uproar during the discussion on the Agriculture Bill in the Rajya Sabha on Sunday. 8 MPs who have behaved indecently have been suspended for the entire session. TMC MP Derek O'Brien, AAP MP Sanjay Singh Raju Satav, KK Ragesh, Ripun Bora, Dola Sen, Syed Nazir Hussain and Elmaran Karim have been suspended for a week. Suspended MPs are staging a sit-in in the Parliament complex. BJP termed the presence of suspended MPs in the house as hooliganism. Mamta Banerjee said that we will not kneel. On the other hand, opposition parties have sought an appointment with President Ram Nath Kovind. An appeal will be made by the opposition that the President should not sign both the agricultural bills and send them back to the Rajya Sabha. And big news of the day.

राज्यसभा में रविवार को कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान हंगामा करने वाले 8 सांसदों पर सभापति वेंकैया नायडू ने बड़ी कार्रवाई की है. अमर्यादित व्यवहार करने वाले 8 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, AAP सांसद संजय सिंह राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैय्यद नजीर हुसैन और एलमरान करीम को पूरे एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है. संसद परिसर में निलंबित सांसद धरना दे रहे हैं. बीजेपी ने निलंबित सांसदों के सदन में मौजूद रहने को गुंडागर्दी करार दिया. वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हम घुटने नहीं टेकेंगे. वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का वक्त मांगा है. विपक्ष की ओर से अपील की जाएगी कि राष्ट्रपति दोनों कृषि बिलों पर अपने हस्ताक्षर ना करें और वापस इन्हें राज्यसभा में भेज दें. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended