Panipat: हरियाणा के पानीपत (Panipat) में तीन साल पहले कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले एक शख्स की जान ले ली गई थी. पुलिस ने इस केस में जान लेने वाले को गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन अब जो खुलासा पुलिस (Panipat Police)ने किया है. उसने सबको चौंका दिया है कि, क्योंकी विनोद बराड़ा (Vinod Barara) की जान लेने के लिए उसकी पत्नी निधि (Wife Nidhi) ने ही सुपारी दी थी और अपने प्रेमी के लिए उसने ये सब किया था