ग्रेटर नोएडा- परीक्षा के दौरान छात्रों का नकल करते वीडियो वायरल, रद्द की गई परीक्षा
  • 4 years ago
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) और उससे संबद्ध ग्रेटर नोएडा के आइटीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक साथ 200 छात्र-छात्राएं मोबाइल से सामूहिक नकल करते पकड़े गए। सामूहिक नकल पकड़े जाने की सूचना से केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही विवि प्रशासन ने केंद्र पर आयोजित एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रम की तीनों परीक्षाएं रद्द कर दीं। इसके साथ ही कॉलेज पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दूसरे दिन बुधवार को एकेटीयू और उससे संबद्ध मैनेजमेंट कॉलेजों समेत 90 परीक्षा केंद्रों पर एमबीए, बीफार्मा और बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षा थी। सभी केंद्रों पर विषय वार परीक्षा चल रही थी। इस बीच ग्रेटर नोएडा के आइटीएस कॉलेज में सामूहिक नकल पकड़े जाने पर केंद्र पर हड़कंप मच गया। एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि आइटीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई परीक्षाओं का पुनः कराए जाने की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इस परीक्षा केंद्र में होने वाली आगामी परीक्षाओं के लिए जीएल बजाज कॉलेज ग्रेटर नोयडा को सेंटर निर्धारित किया गया है। सभी छात्रों को इसकी सूचना एसएमएस द्वारा दे दी गयी है। यह केंद्र समीपवर्ती होने के कारण निर्धारित किया गया है, जिससे छात्र छात्राओं को असुविधा न हो।
 
 
Recommended