झांसी: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग के 5 लोग गिरफ्तार
  • 4 years ago
झाँसी पुलिस ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षाओं में सेंधमारी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।  इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों सहित पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस अंतरराज्यीय साॅल्वर गैंग के सरगना की तलाश में जुटी हैं। स्कूल के बाहर से पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक दो संदिग्ध छात्रों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो इनके पास से साॅल्व्ड पेपर बरामद हुए। एक स्टूडेंट के मोबाइल की जांच पर आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाओं के विषयों के प्रश्न पत्रों और साॅल्व्ड पेपर्स के आदान-प्रदान के चैट दिखाई दिए। इन स्टूडेंट्स से हुई पूछताछ के आधार पर राज गुप्ता, राम अवतार और अभय को गिरफ्तार किया गया। राम अवतार के पास से कुछ साॅल्व्ड पेपर भी बरामद हुये जिनका परीक्षा में आये अंग्रेजी प्रश्न पत्र से मिलान किया गया तो पाया गया कि 100 प्रतिशत उत्तर हू-बहू प्रश्नपत्र से मिले। आईजी झाँसी रेंज सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि पांच आरोपियों में से दो बाल अपचारी हैं। इनके कब्जे से एक लैपटाॅप, एक पेनड्राइव, चार मोबाइल फोन और तीन बंडल परीक्षा से जुड़े पत्र बरामद हुए हैं। खुलासा करने वाली टीम को पचास हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा।  
Recommended