ग्रेटर नोएडा के हाईवे पर दौड़े तांगे, दर्जनों बाइक और वाहनों से किए स्टंट, 9 आरोपी गिरफ्तार
  • 4 years ago
ग्रेटर नोएडा के दादरी बाइपास पर 2 दर्जन से ज्यादा बाइकर्स और टेंपो ने घोड़ों के साथ सड़कों पर रेस लगाई, इस दौरान ट्रैफिक को रोक दिया गया और रेस और स्टंट का आयोजन किया गया। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस को इस बात की भनक तक नही लगी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनके पास से पुलिस ने दो ऑटो और एक इको गाड़ी सहित 2 घोड़ों को बरामद किया गया है। दरअसल घोड़ों की इस दौड़ में सट्टा लगा हुआ था। इसी दौरान हाईवे पर पुलिस की नाक के नीचे कई लोग खतरनाक स्टंट भी करते नजर आए। हाईवे पर 5 से 7 किलोमीटर तक घोड़ों की दौड़ लगती रही जिस वजह से जाम भी लग गया। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाले बबन, कासिम, साजिद, फुरकान, शाहरुख, आस मोहम्मद, हसैन, यासीन घोड़ों की रेस पर सट्टा लगवा रहे थे। इन सभी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है।
Recommended