Jammu-Kashmir: BSF के एक वीर जवान ने जब खुद गोली खाकर बचाई थी 30 साथियों की जान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In a rare gesture, Home Minister Rajnath Singh on Thursday broke protocol and hugged BSF constable Godhraj Meena who has suffered 85 per cent disability after militants’ bullets hit him during an attack in Jammu and Kashmir’s Udhampur in 2014. Meena’s bus, part of a Border Security Force convoy, was ambushed by militants on August 5, 2014 near the ‘narsu nalah’ area in Udhampur with a heavy gunfire.

ये कहानी है अदम्य साहस दिखाने वाले बीएसएफ के एक बहादूर जवान गोधराज मीणा की. जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर साल 2014 में पुलवामा जैसी घटना को होने से बचा लिया था. दरअसल 5 अगस्त 2014 को उधमपुर स्थित नरसू नाला के पास बीएसएफ के जवानों को ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया गया. बस की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे 44 वर्षीय मीणा ने तुरंत मोर्चा संभाला. दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी होने लगी. इस दौरान मीणा के जबड़े समेत शरीर के अन्य हिस्सों में कई गोली लगी. लेकिन इस बाहदुर जवान ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी.

#BSF #GodhrajSingh #RajnathSingh
Recommended