Jammu-Kashmir: BSF को मिली बड़ी कामयाबी, Kathua में सीमा पार सुरंग का लगा पता | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
New Delhi: The Border Security Force (BSF) has detected a tunnel along the International Border in Hiranagar sector of Kathua in Jammu and Kashmir.The tunnel was detected by BSF troops in Bobiyaan village during an operation this morning in Samba district of Jammu division on Wednesday (January 13, 2021).

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना मुस्तैद बनी हुई है. आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय सेना के जरिए लगातार सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. अब BSF ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगी एक सुरंग का पता लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि बुधवार सुबह एक अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने बोबियान गांव में सीमा पार से बनाई गई एक सुरंग का पता लगाया, जिसका निर्माण आतंकवादियों को घुसाने के लिए किया गया है.

#JammuKashmir #KathuaTunnel #OneindiaHindi
Recommended