शाहजहांपुर: न्याय न मिलने पर आत्मदाह को मजबूर दलित परिवार
  • 4 years ago
शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार के तहत मोहल्ला देवीस्थान निवासी दलित परिवार की शुशीला व प्रेम लता के ससुर के खेत को दबंगों ने हड़प लिया है। जब दलित परिवार ने खेत को दवंगो से वापस मांगा तो दवंग समसुल, बाजूल व मंसूर ने दबंगई दिखाते हुए दलित परिवार को जाति सूचक गालियां देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। यही नही समसुल ने दलित परिवार की विधवा बहु सुशीला के पेट मे लात मार दी। जिससे दलित परिवार की विधवा बहू सुशीला दर्द की बजह से जमीन पर गिर गयी। इस कारण दलित परिवार अपनी जमीन को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराने व दवंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर 1 महीने से खुटार थाने के चक्कर काट रहा है। लेकिन इस गरीब दलित परिवार को न्याय नही मिला। जमीन वापस दिलाने के लिए दलित परिवार ने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया बताया जा रहा है। जिन लोगों ने गरीब किसान की जमीन पर कब्जा कर रखा है। वह रसूखदार और राजनैतिक दल से जुड़े हुए हैं। दबंगो को कई रसूखदार लोगो का संरक्षण भी प्राप्त है, हद तो तब हो गयी जब दबंगो ने खेत पर प्लाटिंग करके बेचना भी शुरू कर दिया। दबंगो के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी उचित कार्रवाई करने में संकोच कर रहे है। मजबूर होकर दलित परिवार ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से न्याय की गुहार लगाई है। कार्यवाही न होने पर दलित परिवार ने आत्म दाह करने की बात भी कही ।है अब देखना यह है क्या दलित परिवार को न्याय मिल पायेगा या एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही के चलते लखनऊ में आत्मदाह जैसी घटना की पुरावृत्ति होगी।
Recommended