शाहजहांपुर: एम्बुलेंस चालकों को सैनिटाइजर मास्क न मिलने पर जिला अस्पताल गेट पर दिया धरना

  • 4 years ago
एक तरफ देश में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और एंबुलेंस चालकों के बीच ठनी हुई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने समस्त एंबुलेंस चालको से एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज कैंपस के बाहर खड़ी करने का फरमान जारी किया, तो वही एंबुलेंस चालकों व स्टाफ ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। वही आरोप है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस चालक सैनिटाइजर मास्क जैसी सभी चीजों से वंचित है। वही बुलेट चालक सैनिटाइजेशन के नाम पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन कर खानापूर्ति का आरोप लगा रहे है। वही सरकारी एम्बुलेंस चालको का आरोप है कि सरकारी एंबुलेंस को बाहर करने वाला मेडिकल कॉलेज प्रशासन प्राइवेट एंबुलेंस चालकों को कैंपस के अंदर से मरीज लाने व ले जाने की पूरी खुली छूट दे रखी है। जिसको को लेकर सरकारी एम्बुलेंस आजादी चालको ने मेडिकल कॉलेज गेट पर धरना दे रहे है।

Recommended