सरकारी एंबुलेंस का डीजल भुगतान ना होने पर पम्प मालिक ने एम्बुलेंस को बंधक बनाया
  • 4 years ago
सरकार की योजना 108 102 एंबुलेंस सेवा जो इस कोरोना महाकाल में अहम भूमिका निभा रही है उसी एंबुलेंस को आज मठ सेना के पेट्रोल पंप मालिक ने तीन एंबुलेंस को बनाया बंधक। आज देश प्रदेश में कोरोना को लेकर इतनी ज्यादा गंभीर स्थिति बनी हुई है जिसका निदान करने में एंबुलेंस सेवा जीवन रक्षक का कार्य कर रही है इसी सरकारी एंबुलेंस को आज मतशेना में चंद्रावल केएसके इंडियन आयल मटशेना पेट्रोल पंप मालिक ने इन गाड़ियों को खड़ी करा लिया है मालिक ने कहा है कि बकाया भुगतान नहीं होगा तब तक हम एंबुलेंस को अपने कब्जे में ही रखेंगे फिरोजाबाद की तीन एंबुलेंस पर डीजल को लेकर काफी पैसा बकाया है इसी कारण एंबुलेंस को अपने कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया है महामारी में जीवन देने का कार्य कर रही एंबुलेंस सेवा 24 घंटे हर मरीजों के लिए सदैव तत्पर रहती है एवं कर्मचारी दिन रात कड़ी मेहनत से सेवाओं को सुचारू रूप से चला रहे हैं भ्रष्ट कम्पनी के द्वारा भुगतान का पैसा बकाया नहीं मिलेगा तब तक एंबुलेंस को नहीं वापस किया जाएगा।
Recommended