मानदेय ना मिलने से चालकों ने एम्बुलेंस खड़ी कर किया धरना प्रदर्शन

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में 108 एंबुलेंस के चालको ने शनिवार को हड़ताल कर स्वास्थ्य महकमे की नींद ही उड़ा दी। मानदेय भुगतान की मांग को ले कर उन्होंने एम्बुलेंस खड़ी कर दी और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल स्मारक जिला अस्पताल पर धरना प्रदर्शन कर आगे बड़ी लड़ाई के संकेत दे दिए। जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों के सभी एंबुलेंस चालको ने प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय व महामंत्री ब्रजेश कुमार की अगुवाई में शनिवार को जिला अस्पताल के पास अपने वाहनो को खड़ा कर प्रर्दशन किया। उनका कहना था कि माह सितम्बर में जब कंपनी से समझौता हुआ था कंपनी ने पूरा वेतन देने की बात कही थी। जब समय से वेतन नही मिला, तो आधा अधूरा वेतन मिलनें से चालक अर्थिक तंगी के कगार पर आ गये है। कई साल से मानदेय में कोई बढ़ोतरी भी नही की गई वही उन से 12 घन्टे से ज्यादा काम लिया जा रहा है।

Recommended