शाहजहांपुरः न्याय न मिलते देख पीड़ित पत्रकार ने आत्मदाह का किया ऐलान
  • 4 years ago
जिला प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पत्रकार अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गया, यही नहीं पीड़ित पत्रकार ने आत्मदाह करने की धमकी भी दे डाली। सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने आश्वाशन दिया।  मामला कलान थानाक्षेत्र के रुखनपुर का है,  जहां का रहने वाला पत्रकार राम वीर अपने परिवार के साथ न्याय के लिए जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गया सूचना मिलते ही आनन फानन में नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह धरना स्थल पर पहुंच गई। पत्रकार रामवीर ने नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह को बताया कि उसका घर कई वर्ष पूर्व नदी के कटान में कर गया था और वो बेघर हो गया था लेकिन करीब 25 वर्ष पूर्व रुकनपुर गांव के प्रधान ने उसे रहने के लिए ग्राम समाज की जमीन का पट्टा कर दिया था,  लेकिन वर्तमान प्रधान वीरेश और लेखपाल राजवीर 30,000 रुपए मांग रहे है। हमने आवास के लिए पैसे भी दिए, लेकिन आवास नहीं बना। हमारे घर पर जे सी वी चलवा दी, अब लेखपाल और प्रधान 50,000 की मांग करके पत्रकार को परेशान कर रहे है। पत्रकार जब थाने जाता है तो उक्त लोग राजनैतिक प्रभाव वश पत्रकार को थाने में बंद करवा देते है,  फिलहाल नगर मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
Recommended