गर्भवती महिलाओं का पोषाहार घर ले जाता शिक्षक धराया, वीडियो वायरल

  • 4 years ago
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक उस समय रंगे हाथ पकड़े गए जब वो सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलने वाला पोषाहार बाइक पर लादकर घर लेकर जा रहा था। रास्ते में ग्रामीणों ने शिक्षक को रोका और पोषाहार ले जाने के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वो घर पर पल रहे जानवरो के लिए पोषाहार ले जा रहा। इस तरह अपने हक पर डाका पड़ता देख ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  दरअस्ल, ये पूरा मामला जिले के मुसाफिरखाना तहसील अन्तर्गत निजामुद्दीनपुर प्राइमरी स्कूल का है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक मासूम बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार व पंजीरी जो आंगनबाड़ी द्वारा दी जाती है उसको बच्चों को ना देकर अपने बाइक पर बोरे में लाद कर अपने घर जानवरो को खिलाने के लिए लेकर जा रहे थे। रास्ते मे ग्रामीणों ने शिक्षक को रंगे हाथ पकड़कर उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि हमारे बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली पंजीरी और पोषाहार नहीं दिया जा रहा। आंगनबाड़ी केंद्र और शिक्षक के द्वारा मिली भगत से पंजीरी बेच दी जा रही है या अपने घर ले जाकर जानवरों को खिला दे रहे हैं। हमारे गांव की गर्भवती महिलाओं और बच्चों तक पोषाहार नही पहुंच रहा। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों को  पोषाहार और पंजीरी दिया जाए और ऐसे लोगों को पर कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

Recommended