शामली -मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
  • 4 years ago
शामली -मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान चल रहा हैं। जिसमें लोगों को टीकाकरण व पोलियों खुराक के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत नगर में 6 व ग्रामीण क्षेत्रों में 11 स्थानों पर कैंप लगाकर डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं के बच्चों का टीकाकरण किया गया। सोमवार को मिशन इंद्रधनुष के चौथे चरण की शुरुआत की गई। जिसके तहत कैराना नगर में 6 वर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में 11 स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर बच्चों पर गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कैंपों में डॉक्टरों द्वारा स्कूली बच्चों के परिजनों को प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चों को बीमारियों से दूर रखने के लिए समय पर टीकाकरण कराएं साथ ही पोलियो की दवाई पिलाएं। आर्यपुरी में कैंप में मौजूद डॉक्टर आरके सागर ने बताया कि 12 जानलेवा बीमारियां हैं। जिनके टीकाकरण के अभाव में हर साल देश में 5 लाख बच्चों की मौत हो जाती हैं। इन बीमारियों के बचाव के लिए केवल टीकाकरण है। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। जो बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूट गई हैं। उनका कैंप लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत कैराना नगर में 6 व ग्रामीण क्षेत्रों में 11 स्थानों पर कैंप लगाये गये हैं। जिसमें सैकड़ों बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजकुमार सागर व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग आदि मौजूद रहें।
Recommended