प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सीएचसी में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच

  • 3 years ago
शामली। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत बुधवार को गांव लांक स्थित सीएचसी में गर्भवती महिलाओं के लिए एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ डा. नीलम शुक्ला ने महिलाओं की कई प्रकार की जांच करते हुए उनको निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया। बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गांव लांक स्थित सीएचसी में गर्भवती महिलाओं के लिए एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला रोग विशेषज्ञ डा. नीलम शुक्ला ने गांव तथा आसपास क्षेत्रों से आई गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जून जांच, हेपेटाईटिस, एचआईवी, होमोग्लोबिन, पेशाब जांच आदि कर उनको निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया। इस दौरान उन्होने गर्भवती महिलाओं को गर्भ स्वास्थ्य के बारे में बताया। इस दौरान अधिकांश महिलाऐं अनिमिया से ग्रस्ति पाई गई जिनको दवाईयां भी दी गई। 

Recommended