प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हुई 312 महिलाओं की जांच

  • 4 years ago
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हुई 312 महिलाओं की जांच आगरा के फतेहाबाद केसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 312 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयीं इस दौरान ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में आशाओं के सहयोग से लाया गया जहां उनकी जांच की गयी। अधीक्षक डॉ. ए के सिंह के नेतृत्व में लगाए गए इस कैम्प में डॉ. डेजी भाटिया द्वारा गर्भवती महिलाओं की डायबिटीज, एचआईवी, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गयी साथ ही 8 माह की गर्भवती महिलाओं के निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड करवाए गए। अधीक्षक ने बताया कि सभी महिलाओं को प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा गर्भधारण के दौरान विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी गयी हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ. रितु सारस्वत, डॉ. अनुज गांधी आदि मौजूद रहे।

Recommended