लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा करने और अपराजिता योजना के तहत आयोजित प्रशिक्षण का समापन

  • 3 years ago
शाजापुर। लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा करने और अपराजिता योजना के तहत आयोजित प्रशिक्षण का समापन हो गया। उत्कृष्ट विद्यालय के नए हॉल में परिसर में बने बालिका छात्रावास केंद्र में महिला दिवस से 15 दिवसीय कराते, जूडो, कूडो का प्राथमिक ज्ञान 121 छात्राएं सीख रही थीं। इसमें प्रशिक्षक आयुष सोनी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। यह लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा करने और अपराजिता योजना के तहत करवाया था। इसका आयोजन महिला बाल विकास विभाग ने किया। गया। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य केके अवस्थी ने बताया कि 15 दिवसीय कराते प्रशिक्षण में 9वीं से 12वीं तक की 121 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह द्वारा विशेष तौर पर कराते की नेशनल चैंपियन और मध्यप्रदेश से पहला कराटे का सिल्वर लाने वाली अर्पणा चौहान द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण और आत्मा सुरक्षा के गुण बताए गए। वर्तमान में चौहान असम राइफल में सिपाही के पद पर पदस्थ हैं। वे यहां अवकाश पर छात्राओं को प्रशिक्षण देने आई थीं। इसमें खेल प्रभारी बीएस कराड़ा भी उपस्थित रहे।

Recommended