हंगामा काटने के बाद किसानों को मिली यूरिया
  • 4 years ago
लखीमपुर स्थानीय साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद न देने के कारण किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे खाद का वितरण नहीं हो सका। काफी देर बाद समिति के अध्यक्ष एवं किसानों की सहमति से प्रति किसान दो बोरी यूरिया उपलब्ध कराने के निर्णय पर दोपहर 12 बजे से यूरिया बांटना शुरू किया गया। क्षेत्र में इस समय किसानों को गन्ने की फसल में खाद डालने के लिए यूरिया नहीं मिल पा रही है। वह पूरे दिन समितियों के सामने लाइन लगाए खड़े रहते हैं। उसके बाद शाम को खाद न रह जाने का बहाना करके उन्हें वापस कर दिया जाता है। वहीं खाद की निजी दुकानों पर तीन सौ रुपये से ऊपर प्रति बोरी यूरिया ब्लैक में दी जा रही है जबकि सरकारी रेट 266 रुपये है। साधन सहकारी समिति पर लाइन लगाए किसान ओमकार, रामपाल, विमल कुमार ने बताया कि हम कल भी पड़रियातुला साधन सहकारी समिति पर खाद लेने आये थे। जहां पर किसानों को बराबर यूरिया दी जा रही थी लेकिन छोटे किसानों के लिए यूरिया नहीं होने का बहाना बनाकर शाम को वापस कर दिया गया। आज पुन: आए हैं लेकिन, यहां खाद देने के लिए मना किया जा रहा है। जबकि समिति में स्टॉक मौजूद है। जिस पर समिति अध्यक्ष संजय गिरी को भी बुलाया गया है। बाद में संजय गिरी के आने पर उनमे व किसानों के बीच सहमति हुई की उपस्थित किसानों को प्रति किसान के हिसाब से दो बोरी यूरिया दे दी जाए। लेकिन समिति के कर्मचारी इस बात पर राजी नहीं थे जबकि किसान तैयार थे। जिसके कारण काफी देर जब खाद का वितरण नहीं हो सका। आखिर में किसानों को दो बोरी यूरिया का वितरण शुरू किया गया।
Recommended