गन्ना तौल केंद्र पर लिपिक नहीं आने से किसानों का हंगामा
  • 3 years ago
शामली: कांधला थाना क्षेत्र के गांव डांगरौल में गन्ना तौल केंद्र पर कई दिनों से तौल लिपिक के नहीं आने से किसानों में रोष है। किसानों ने तौल केंद्र पर हंगामा प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। थाना क्षेत्र के गांव डांगरौल में ऊन शुगर मिल ने अपना तौल केंद्र लगा रखा है। तौल केंद्र पर गांव डांगरौल, भभीसा व सुन्ना गांव के किसान अपना डालते है। गांव डांगरौल के किसान सतीश जावला का कहना है कि कई दिनों से तौल केंद्र पर तौल लिपिक के नहीं आने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी तौल लिपिक तौल केंद्र पर नहीं आ रहा है। गुरूवार को किसानों को गुस्सा फूट पड़ा किसानों ने तौल केंद्र पर हंगामा प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर से शिकायत कर तौल केंद्र पर तौल चालू कराए जाने की मांग की है। हंगामा प्रदर्शन करने वालों में धमेंद्र, विक्की, मनोज कुमार, सनी, राजकुमार, कुलदीप, राहुल, चंदन, अनिल, नैन सिंह सहित आदि किसान मौजूद रहे।
Recommended