दिल्ली जा रहे किसानों को रोका, हंगामा, सड़क पर ही धरने पर बैठे किसान
  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे इलाके के सैकड़ों किसानों को पुलिस-प्रशासन ने मिलकर रोकने का भरसक प्रयास किया। तिकुनियां से निघासन तक किसानों और अफसरों की आंख मिचैली चलती रही। तिकुनियां, बेलरायां और सिंगाही से बैरीकेडिंग तोड़कर निकले किसानों को प्रशासन ने निघासन-सिंगाही रोड पर सरजू पुल पर गन्ना भरे ट्रक खड़े करके रोका तो किसान वहीं तिरपाल बिछाकर बैठ गए। करीब दो घंटे तक दोनों तरफ तीन-तीन किमी जाम लग गया। इसके बाद किसानों को आगे जाने दिया गया। उनको निघासन-पलिया हाइवे पर रोकने का प्लान बनाया गया है। तिकुनियां गुरुद्वारे में किसानों ने दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शामिल होने की योजना बनाई। इसकी खबर मिलने पर पुलिस-प्रशासन ने उनको गुरुनानक देव सिख एकेडमी के पास बैरीकेडिंग कर दी। गुरुवार दोपहर छह ट्रालियों, एक ट्रक और कई बाइकों पर सवार होकर करीब चार सौ किसानों ने गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट में मत्था टेककर दिल्ली के लिए कूच किया। प्रशासन और पुलिस ने उनको रोकने के लिए प्राइवेट बस स्टैंड पर एक ट्रक सड़क पर तिरछा खड़ा कर दिया।
Recommended